हिमांशु डिक्सेना जांजगीर-चांपा-: प्रदेशिक सम्मेलन में मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ईदू बंजारे पामगढ़ विधायक अतिविशिष्ट अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी प्रदेश के महासचिव विश्व दीपक राय प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा प्रेस क्लब बिलासपुर सलूजा तथा प्रदेश के जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने संघ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद विधायकों से पत्रकारहित में काम करते हुए पत्रकारों की जायज मांगों को शासन-प्रशासन स्तर पर पहुंचाने का आग्रह किया। प्रथम सत्र में कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चौबे, राष्ट्रीय सचिव मनोज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने दिया। भोजन अवकाश के बाद द्वितीय सत्र के कार्यक्रम को अपर जिला न्यायाधीश संघरत्ना भत्पहरी ने संबोधित किया। उन्होंने पत्रकारिता एवं कानून के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे पत्रकारों इस सम्मेलन में शामिल हुए मुख्य रूप से जांजगीर चांपा ,कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर रायगढ़ ,बालोद ,बलौदा बाजार, बलरामपुर रामानुजगंज ,बस्तर, बेमेतरा ,बीजापुर ,दंतेवाड़ा धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद ,जसपुर कवर्धा ,कांकेर ,कोण्डागांव ,कोरिया, महासमुंद, नारायणपुर ,रायपुर ,राजनांदगांव सुकमा ,सूरजपुर और सरगुजा समस्त जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के नौरत्नों का सम्मान संघ की ओर से अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के जांजगीर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यूसी शर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर की वरिष्ठ शिक्षिका संगीता लूथर, साहित्य के क्षेत्र में प्रवीण चतुर्वेदी, मनोरमा चंद्रा एवं दिनेश रोहित चतुर्वेदी, समाजसेवा के क्षेत्र में गोविंद सोनी सहित दसवीं-बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभूतियों का स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।