कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि भगवान श्रीराम पर किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं है, वे सबके राम हंै और सबके मन में उनका वास है। श्रीराम मन की आस्था के प्रतीक हैं और अपने-अपने धर्म के अनुसार सभी को भगवान का स्मरण करने का अधिकार है। 
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए कोरबा प्रवास पर थी। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया से संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कांग्रेस की विचारधारा सदैव भारत को जोडक़र रखने की, अमन और शांति की रही है लेकिन आरएसएस व भाजपा के लोग तोडऩे का काम करते हैं। आरएसएस व भाजपा ने भगवान राम को हाइजैक करने का प्रयास किया लेकिन हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हुए चुनाव में जनता ने दिखा दिया कि भगवान राम के नाम का दुरूपयोग नहीं किया जा सकता। 
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं है। भाजपा ऐसा मामला बनाने की कोशिश करती रहती है। कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी और नेतृत्व तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने आप में मजबूत हैं। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और न ही कोई असंतुष्ट हैं। सभी को अपना-अपना काम सौंपा गया है जो निष्ठा के साथ कर रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के लोग अपना काम कर रहे हैं और वे हमें अपना काम करने दें। चर्चा के दौरान कुमारी सैलजा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, श्रीमती सपना चौहान आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *