रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : राज्य शासन ने कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 29 अक्टूबर कर दी है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति की अनुमति से महाविद्यालयों के प्राचार्य छात्र-छात्राओं को प्रवेश देंगे. राज्य शासन ने कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति के कारण छात्र हित में यह निर्णय लिया है. कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 29 अक्टूबर तक बढ़ाने के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है.

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यों से कॉलेजों में प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की थी. इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने कॉलेजों में शत-प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हो सके, इसके लिए एडमिशन की निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए थे.

छात्र तय करेंगे कॉलेज खुलने की तारीख

प्रदेश में महाविद्यालय कब से खोले जाएं, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों से राय लेने के निर्देश दिए थे. सभी महाविद्यालयों में कहा गया था कि वे अपने छात्रों से पूछकर बताएंगे कि कब से कॉलेज जाना चाहते हैं और कॉलेज खुलने के बाद पालक उन्हें आने की अनुमति देंगे या नहीं. छात्रों से एक फीडबैक फॉर्म मांगा गया था. छात्रों का लिखित फीडबैक ऑनलाइन लिया जा चुका है. अब इसकी समीक्षा की जाएगी और छात्रों की परिस्थितियों को देखते हुए कॉलेज खोलने के बारे में विचार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *