हिमांशु डिक्सेना कटघोरा -: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद यूं तो राज्य में कई नए जिलों का गठन किया गया। लेकिन अभी भी कई ऐसे जिले हैं, जिनका क्षेत्रफल दूर तक फैले होने के कारण जिला मुख्यालय जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पेंड्रा गौरेला को नए जिला बनाने के बाद अब कोरबा जिले के कटघोरा को भी जिला बनाने की मांग उठने लगी है। यहां के लोगों का कहना है कि कटघोरा तहसील सबसे पुरानी तहसील है, लिहाजा कटघोरा को जिला बनाया जाए यहां के जनता का यह भी कहना है। कि कटघोरा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है जिसके कारण यहां मूलभूत सुविधाओं से दूरी बनी हुई है ।जिला मुख्यालय करीब 150 किलोमीटर दूर तक फैली है लेकिन अब तक क्षेत्रवासियों का यह सपना अधूरा है कटघोरा अधिवक्त संघ द्वारा जिला बनाने की मांग काफी पुरानी है । और अब जब नए जिले के रूप में गौरेला पेंड्रा को बनाया गया है, तब से कटघोरा बार काउंसिल के सदस्यों द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है। राज्य में नई सरकार आने के बाद अब कटघोरा वासियों को उम्मीद है कि नए मुखिया उन्हें नए जिले की सौगात देंगे या फिर कटघोरा वासियों को आंदोलन करना पड़ेगा, अधिवक्ता संघ ने जिला बनाने को लेकर सामान्य सभा बुलाकर नगर के गणमान्य नागरिक एवं अन्य संगठन को लेकर रायपुर मंत्रियों के पास जाने की बात कही जा रही है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा