0 विद्युत कंपनी की टीम ने लगाया कबाड़ से जुगाड़
कोरबा। इस बार लाल मैदान का लंकेश संयंत्रों के स्क्रैप से लैस नजर आएगा। विद्युत कंपनी की टीम कबाड़ का जुगाड़ कर दशानन का 110 फीट ऊंचा पुतला तैयार करने में जुटी हुई है। कबाड़़ रूपी रावण का अहंकार हारेगा और इसका दहन कर दशमी का विजय उत्सव मनाया जाएगा। 
जिले में अनेक स्थानों पर रावण दहन की परंपरा पिछले अनेक वर्षों से बनी हुई है। इसमें हसदेव ताप विद्युत परियोजना के स्तर पर तैयार होने वाले वाले रावण के पुतले की चर्चा दूर दराज तक होती है। अहंकार, असत्य, अनीति और बुराई के प्रतीक के रूप में दशानन रावण के पुतले हर वर्ष दशहरा पर जलाने की परंपरा देश के विभिन्न हिस्सों में बनी हुई है। छोटे और मध्यम आकार के पुतले तैयार करने पर आयोजन समिति हजारों रुपए खर्च करती है इसके बिल्कुल उल्टे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 110 फीट का टेक्निकल रावण का पुतला दशहरा पर जलेगा। सबसे बड़ी बात यह होगी कि इसे बनाने में बहुत कम राशि खर्च होगी क्योंकि कारीगर नहीं बल्कि बिजली कंपनी के लोग इसे तैयार कर रहे हैं। रावण का पुतला चूंकि तकनीकी क्षेत्र में बन रहा है और बनाने वाले भी इस सेक्टर के लोग हैं ऐसे में रावण का पुतला खास होगा ही। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा एचटीपीएस लाल मैदान में इन दिनों रावण के  पुतले को तैयार करने का काम बिजली कंपनी के कर्मचारी कर रहे हैं। राम इकबाल सिंह ने बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से इस काम को शुरू किया गया था। इस तरह अब 39वें वर्ष में यहां रावण बनाने के साथ उसका दहन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में यह सबसे बड़ा होगा जिसकी ऊंचाई 110 फीट की होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *