व्यवसायियों के हित के लिए समर्पण भाव से कार्य करेंगे : रामसेवक
0 छग चेम्बर ऑफ कामर्स की इकाई के पदाधिकारियों ने ली शपथ
कोरबा, 30 अप्रैल (देशबन्धु)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कार्यकारिणी का शपथ समारोह पीली कोठी दीनदयाल मार्केट में रविवार को आयोजित हुआ। व्यापारी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने कार्य करने की बात कही।
छत्तीसगढ़ चेम्बर के अध्यक्ष रामसेवक अग्रवाल ने कहा है कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर उनके द्वारा आयोजित बैठकों में उनकी बात रखी जाएगी। कोरबा नगर के व्यवसायियों के हित संरक्षण के लिए पूरे समर्पण भाव से कार्यकारिणी कार्य करेगी। समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर प्रत्येक व्यवसायी तक पहुंचने का प्रयास कमेटी करेगी। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी सहित विशेष आमंत्रित सदस्य महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया उपस्थित रहे। कोरबा इकाई समिति के प्रथम अध्यक्ष रामसेवक अग्रवाल, महामंत्री परसराम रामानी, कोषाध्यक्ष जयंत अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सोनी व सह कोषाध्यक्ष टेकचंद रामानी, उपाध्यक्ष मुकेश कसेर, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, अजय चावलानी, खियल दास मोटवानी, भारत तलरेजा, रोहित शाह, रामकुमार सोनी, मंत्री के रूप में जयप्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जय कुमार सोनी, संतोष खरे, सुरेश चावलानी, जनसंपर्क प्रचार मंत्री के रूप में रवि लालवानी, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दीपक रामानी, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, राम चावलानी, धनजी देवांगन, राजेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, रामगोपाल डिक्सेना, सुनील रामानी, नरेश रामानी ने शपथ ली। कार्यकारिणी में जयसिंह अग्रवाल, श्रीकांत बुधिया, राजकिशोर प्रसाद, अशोक मोदी, राजेन्द्र अग्रवाल, कंवरलाल मनवानी, मोहनलाल अग्रवाल को संरक्षक नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *