कोरबा। हरदीबाजार पुलिस ने मोटर साइकिलों की चोरी का खुलासा करते हुए 2 चोरों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 3 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि 5 अप्रैल को राजेश कुमार मरार पिता काम सिंह मरार निवासी बोईदा ने 4 अप्रैल को रात्रि में उसकी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए.वाई. 3086 को हरिराम गोदारा कंपनी के वाहन पार्किंग से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 379 भादवि कायम कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 2 संदिग्ध व्यक्ति हीरो होण्डा हार्नेट मोटर सायकल में हरदीबाजार में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर रवि किशन चौहान एवं शिवम दास महंत को पकड़ा। पूछताछ करने पर गोदारा कंपनी के पार्किंग से चोरी करना बताया। अलग-अलग पूछताछ में 2 और चोरी के मोटर सायकल को शिवम चौहान के घर ग्राम हरदीबाजार में छुपाकर रखने की जानकारी मिली। आरोपियों की निशानदेही पर एक एक्टिवा व एक हीरो होण्डा सीडी 100 बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ का 379, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया। कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, एएसआई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र शंकर रात्रे, ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *