कोरबा। शहर के पुराना बस स्टैंड में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे की है। पुराना बस स्टैंड में सीजी 22 पासिंग की कार खड़ी थी जो बलौदाबाजार निवासी किसी शख्स की है। उसके रिश्तेदार पुरानी बस्ती में रहते हैं और कार उनके पास थी। सुबह करीब 5.30 से 6 बजे के मध्य पुरानी बस्ती निवासी कार धारक का किशोरवय पुत्र कार से कोई सामान निकालने के लिए आया था। उसने संभवत: कार की लाइट जलाने के लिए चाबी को इग्निशन बोर्ड में लगा दिया और कार चालू हो गई। इससे पहले कि लड़का कुछ समझ पाता उसका पैर एक्सीलेटर पर चला गया और काफी तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ कर यहां बस स्टैंड परिसर में स्थित जैन भवन के सीढ़ियों को पार करते हुए धड़ाम की आवाज के साथ चैनल गेट और फिर शटर को तोड़कर भीतर जा घुसी। तेज रफ्तार कार भवन के हॉल की दीवार से टकराकर कार थम गई। इस हादसे में कार की चालक सीट पर बैठे किशोरवय लड़के को मामूली चोटें आई हैं।