कोरबा। चाकूबाजी कर गंभीर हालत में पहुंचाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी तेज कर दी गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके सहयोगी फरार है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत तुलसीनगर निवासी आबिद खान पिता करीम खान 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 सितंबर की रात्रि करीबन 08.30 बजे वह अपने दोस्त फिरोज मलिक के साथ वेगेनार कार में घूमने के लिये तुलसीनगर से जोड़ा पुल राताखार तरफ से कोरबा जा रहे थे। तुलसी नगर जोड़ा पुल शम्मा कबाड़ी के दुकान के पास कार का पेट्रोल खत्म हो जाने से कार सडक़ में खड़ी हो गई। दूसरी तरफ मार्ग में ट्रेलर ट्रक वाहनों का जाम लगा हुआ था उसी समय स्कार्पियो वाहन में सवार अफरोज अंसारी एवं फिरोज अंसारी लोग आये तथा गाली गलौच करके हाथ मुक्का तथा राड से मारपीट करने लगे। इसी बीच अपने साथी रिंकू उर्फ जाबिद को भी फोन करके बुला लिये तथा वह भी अपने साथ लाये राड से मारपीट किया। अफरोज अंसारी के द्वारा फिरोज मलिक को चाकू से जान से मारने की नियत से पेट में मारा जिससे फिरोज मलिक को गंभीर चोट लगा है। बीच बचाव करने आये शाहिल यादव को भी अफरोज अंसारी के द्वारा चाकू से हमला किया है जिससे शाहिल यादव को भी चोट लगा है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धारा- 294,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी जाबिद अंसारी उर्फ रिंकू को उसके घर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में एएसआई टंकेश्वर यादव, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत की भूमिका रही।