कोरबा। लोन देने वाली फायनेंस कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा ग्राहकों से किश्त वसूली करने के बाद उसे जमा नहीं किया गया। कर्मचारी के विरूद्ध अमानत में खयानत का अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत शारदा विहार कालोनी के एमआईजी-6 में वेक्टर फायनेंस कंपनी संचालित है जिसमें भास्कर वर्मा पिता लेखराम 28 वर्ष शाखा प्रबंधक है। कंपनी द्वारा ग्राहकों को लोन दिया जाता है। लोन की किश्त वसूली के लिए रिलेशन ऑफिसर के तौर पर गजेन्द्र पटेल को पदस्थ किया गया है। कस्टमर रिलेशनशीप ऑफिसर गजेन्द्र पटेल के द्वारा ग्राहकों से लोन की रकम प्राप्त की जाती रही लेकिन उसे जमा नहीं किया गया। 28 अगस्त 2021 से यहां कार्यरत गजेन्द्र पटेल की नीयत बिगडऩे लगी और 1 सितंबर 2022 से 25 जुलाई 2023 के मध्य उसने कंपनी के 16 ग्राहकों से ऑनलाइन एवं नगदी के माध्यम से कुल 1 लाख 59 हजार 500 रुपए प्राप्त किया। उक्त रकम प्राप्त करने के बाद कंपनी में जमा नहीं कराते हुए अमानत में खयानत किया। शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर गजेन्द्र के विरूद्ध धारा 408 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।