कोरबा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा हरदीबाजार के रेंकी ग्राम पंचायत में बूथ स्तर के कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। पार्टी के मिशन के संबंध में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं की बात रखते हुए बताया कि यहां जल स्तर गर्मी आने से पहले ही खत्म हो जाता है। कोयले के धूल डस्ट के कारण ग्रामीण और खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। एसईसीएल के द्वारा इतनी तीव्र ब्लास्टिंग किया जाता है कि खदान से सटा हुआ गांव रेकी तथा पूरा हरदीबाजार क्षेत्र ब्लास्टिंग के कारण दहल जाता है।
गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सड़कों पर संघर्ष करने की जरूरत है। संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। आगामी दिनों में जिलाधीश से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रभा पोर्ते, कांति मरकाम, गणेश सिंह ऊईके, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामखिलावन उइके, गुलाब सिंह पोर्ते, राधे श्याम आयाम, फिरत खुरसेंगा, निर्मला आयाम, टिकैतिन, गौरी बाई, मथुरा, लक्ष्मीन कोर्राम, श्याम बाई उर्रे, मालती नेताम, मंचन, दूज बाई, लकेश्वरी आयाम, गायत्री जगत, इतवारा, सोनबाई, हरबाई, आशा, अवधा उर्रे, कचरा बाई, कौशल्या, शांति बाई, चमारीन बाई, प्रमिला, सोनी बाई, शांति ऊईके, धरम कुंवर, प्रेम बाई, बबीता, भगवती बाई, गायत्री ऊईके, अगरमती, गुरुवारी श्रोते प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।