कोरबा। सतनाम युवा मंच पहंदा के द्वारा गुरुपर्व का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सतखोजन साहेब ने कहा कि प्रकृति में सतनाम समाहित होता है। सतनाम सबके लिए समान रूप से उपयोगी है और इसीलिए उन्होंने मनखे-मनखे एक बरोबर कहते हुए विश्व जगत को मानवता का सही संदेश दिया। आज यदि गुरु घासीदास बाबा के सतनाम सूत्रों को माना जाए तो निश्चित तौर पर पूरी दुनिया में सुख, समृद्धि और शांति कायम हो जाएगी। इसलिए हम सभी को संकल्प लेकर गुरु के उपदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में बहोरन मारकंडे, प्यारेलाल आदिले, राज महंत, बहोरदास कोशले, सप्त ऋषि, ग्वाल दास अनन्त, मिश्रा गांधी बंजारे, सुशील पात्रे, केडी बंदे, रमेश चौधरी, अमोल दास बघेल, पहलवान दास, दामोदर दास, चेतराम बघेल, रामशंकर बघेल, गुलाब राम, ओम प्रकाश, डॉ.अभय, तीरथ राम, सोनवानी मोहन जांगड़े, दाऊराम पाटले, ईश्वर पात्रे, देवराम सांडे, हीरालाल सांडे, राहुल, प्रवीण, मनीष, अजीत, रामजी, लालजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश बघेल एवं गुलाब राम बघेल ने किया।