कोरबा। कोल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन, एसईसीएल कुसमुंडा के द्वारा 6 जनवरी को सुबह 11 बजे जूनियर रिक्रिएशन क्लब कोरबा में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सीपीआरएमएस के तहत अधिकारियों की भांति कर्मचारियों को भी चिकित्सा सुविधा 25 लाख का लाभ मिलना चाहिए तथा कार्ड के नवीनीकरण की बाध्यता समाप्त हो, इस हेतु कोल इंडिया को पत्र लिखा जायेगा। पेंशन बढ़ोत्तरी हेतु दिल्ली उच्च् न्यायालय में लंबित प्रकरण डब्ल्यूपी (सी)/3118/2015 के निराकरण में देरी होने के कारण समस्त पेंशनर्स के द्वारा मुख्य न्यायमूर्ति, दिल्ली उच्च न्यायालय को पोस्ट कार्ड-न्याय में देरी अन्याय के बराबर है, लिख कर प्रेषित किया जाना है। सभी सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में अपना सीपीआरएमएस (मेडिकल कार्ड की कॉपी) अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होने की अपील की गई है।