कोरिया (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : पिछले चार महीनों से आए दिन सड़क निर्माण कंपनी के पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे नाराज मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के पार्षदों ने काम रुकवा दिया है. नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन के साथ कई पार्षदों ने नेशनल हाइवे में जाकर सड़क निर्माण के लिए गड्ढा कर रही पोकलेन मशीन का काम रुकवा दिया.
नेशनल हाइवे में जमा होकर लोगों ने पाइप लाइन का काम पूरा नहीं होने तक सड़क का काम नहीं होने देने की बात कही है. सड़क निर्माण का काम एनएसपीआरए कंपनी कर रही है. वर्तमान में रिंग रोड में चल रहे काम के कारण पाइप लाइन के फूटने से 8 वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन पीएचई के अधिकारी पाइप लाइन शिफ्टिंग का पैसा मिलने के बाद काम नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर जनप्रतिनिधि परेशान है. उन्हें नागरिकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकारियों ने की चर्चा
जनप्रतिनिधियों के काम रोके जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग और पीएचई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे चर्चा की. इस दौरान उन्हें नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ फूटी पाइप लाइन को देखने गए और जल्द से जल्द पाइप लाइन का काम पूरा करने की बात कही.