कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : दो महीना पहले एक युवती अपने घर से कपड़ा खरीदने सीतामणी कोरबा आयी हुई थी जिसके बाद कपडा खरीद कर वापस घर आने के लिये बस स्टैण्ड कोरबा में खड़ी थी उसी समय आरोपी सियाराम टोप्पो बोलेरो से आया और युवती द्वारा लिफ्ट मांगने पर उसे लिफ्ट दिया और दर्री पेट्रोल पंप के पास युवती को छोड़ दिया जहा से दोनों में परिचय होने के बाद युवक युवती फोन के माध्यम से बात करने लगे जके बाद दोनों के बीच संबंध स्थापित हो गया।
आरोपी युवक द्वारा पीडिता से लगातार फोन में बातचीत कर झूठा शादी करने का आश्वासन देकर पीड़िता के साथ लगातार बलात्कार किया है। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 188/2020 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया इस दौरान विवेचना के आरोपी सियाराम टोप्पो को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया। आरोपी युवक से पूछताछ करने पर पीडिता को झूठा शादी का आश्वासन देकर बलात्कार करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। महिलाओं से जुड़े मामलों में अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा ने तत्काल कार्यवाही करने के दिशानिर्देश सभी थाना चौकियों को दिए है।
खोमन लाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के दिशानिर्देश में येह कार्यवाही किया गया जिसमे थाना प्रभारी विजय चेलक एवं स्टाफ सउनि विनोद खाण्डे, एतवाराम कुजूर आरक्षक 73 शैलेन्द्र भोसले के तत्परता पूर्वक आरोपी की पता तलाश में मत्वपूर्ण भूमिका रहा।