कोरबा। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ प्रारंभ होने जा रहे श्वेता नर्सिंग होम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार को किया। उन्होंने इस अवसर पर श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. बी डी अग्रवाल, डॉ. प्रिंस जैन एवं संचालकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज कोरबा शहर वासियों की चिकित्सा संबंधी बड़ी जरूरत पूरी हुई है। कोरबा शहर के भीतर एक ऐसे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की जरूरत महसूस की जा रही थी। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को शहर से दूर जाना पड़ता है लेकिन अब शहर के भीतर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधा प्रारंभ हो जाने से कोरबा शहर, पुरानी बस्ती, सीतामढ़ी से लेकर कुसमुंडा, बांकीमोंगरा दीपका और अन्य क्षेत्र से आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। डॉ. बी डी अग्रवाल जाना-पहचाना नाम है और उन्होंने चिकित्सा जगत में लगभग 40 साल की लंबी सेवा दी है, उनके व युवा चिकित्सक डॉ प्रिंस जैन समेत उनकी पूरी टीम के चिकित्सा अनुभव का लाभ शहर व जिला वासियों को मिलेगा।
महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा शहर के भीतर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल प्रारंभ होना क्षेत्रवासियों के लिए चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात है। उन्होंने अस्पताल के संचालकों की इस बात पर खुशी व्यक्त की कि गरीबों को उपचार में रियायत दी जाएगी।


इससे पहले अस्पताल का उदघाटन अवसर पर पहुंचे राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर श्री राज किशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, वार्ड के पार्षद श्री दिनेश सोनी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राजस्व मंत्री महापौर व अन्य अतिथियों ने अस्पताल का भ्रमण कर यहां दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यहां आईसीयू, मेटरनिटी वार्ड, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी, एक्स-रे, लैब, 24 घंटे संचालित फार्मेसी सहित 50 बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. बी डी अग्रवाल व डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. प्रदीप जैन, श्रीमती हेमलता अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ.निखिल जैन, डॉ. आनंद थवाईत,डॉ. प्रदीप त्रिपाठी, डॉ. कल्पना अहिरवाल, डॉ. मानस नायक, डॉ. शेफाली जैन, डॉ. लता केंवट सहित नगर के गणमान्य जन, चिकित्सक गण आदि भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *