कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- आज दिनांक-15/10/2020 को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद – नरेंद्र देवांगन, लुकेश्वर चौहान (लुक्की), शैलेन्द्र सिंह (पप्पी), चंद्रलोक, प्रतिभा शर्मा सभी भाजपा पार्षदों ने जिले में सितम्बर के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन होने के कारण कोरबा जिले के बीपीएल एवं एपीएल परिवार के कम से कम 30 से 35 प्रतिशत लोग अपना पीडीएफ चावल एवं अन्य समान नही लें पाए थे उनको सितम्बर माह का चावल एवं अन्य सामग्री देने हेतु जिला सहायक खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपापार्षदों ने कहा कि चावल नही मिलने की स्थिति में उनके सामने राशन की समस्या उत्पन हो गई है साथ ही साथ जो रोज कमाने खाने वाले लोग हैं, जो अपना जीवन यापन कर रहे है उनके सामने विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है
साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति लॉकडाउन के कारण ख़राब हो चुका है अगर ऐसे स्थिति में उनको राशन नही मिलेगा तो उनके घर की स्थिति और भी ख़राब हो जाएगी, पार्षदों ने कहा कि पुराने माह का चावल अगर नही मिलता है तो क्या होगा उस चावल का उपयोग कौन करेगा, पार्षदों ने जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने के लिए कहा, ताकि आम गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके..