कोरबा। फरियादियों को अपनी शिकायतों एवं सत्यापन संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय में एसपी ऑफिस आना पड़ता है। दूर दराज से आने वाले फरियादियों को धन खर्च करने के साथ ही पूरा दिन बिताना पड़ जाता है। ऐसे दूर-दराज के फरियादियों सहित अन्य को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोग अब घर बैठे ही ऑनलाइन एसपी से सीधे शिकायत एवं आवेदन कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण ने कोरबा पुलिस की वेबसाइट लांच की है। लोग वेबसाइट पर जाकर सीधे शिकायत कर सकेंगे। आमजन के शिकायतों/आवेदनों का निदान हुआ कि नहीं, इसकी एसपी सीधे निगरानी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अक्सर कई बार थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा फरियादियों की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते दूर-दराज में रहने वाले ग्रामीणों को अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ता है। अब घर बैठे ही मोबाइल या फिर संबंधित आसपास के कंप्यूटर सेंटर में जाकर कोरबापुलिस डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन वेबसाइट के जरिए शिकायत कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन इस वेबसाइट की स्वयं निगरानी करेंगे और शिकायतों को थाने सीधे भेजकर मामलों का त्वरित निदान भी कराएंगे। तय समय के भीतर को मामलों का निदान नहीं होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।