कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 140 संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमित लोगों में क रतला ब्लॉक के ग्राम संडेल , गुमियाभाठा, रीवां पार, घुंचापुर, करतला से कुल 12 संक्रमित शामिल हैं। कटघोरा ब्लाक के दीपका, कृष्णा नगर एनटीपीसी कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी , एचटीपीपी दर्री, इंदिरा नगर जमनी पाली, अयोध्यापुरी जैलगांव, शक्तिनगर दीपका, कसईपाली दीपका, दीपका सीएचसी हॉस्पिटल, कुसमुंडा बस्ती, बाकीमोगरा, भलपहरी, सीएसईबी दर्री, नेहरू नगर दीपका, अमरपुर, कटघोरा, ढेलवाडीह, सुमेधा, जवाली, कटघोरा, मोहनपुर, कटघोरा वार्ड 11, महेशपुर, चाकाबुडा, एनटीपीसी, धमतरी, कुसमुंडा, आनंद नगर, गजरा बांकी, सर्वमंगला नगर, बलगी, इमलीछापर, बलगी बस्ती, सेंदरीदफाई, कोरबा ब्लॉक के ग्राम तुमान, बालको आवासीय कॉलोनी, एमपी नगर, लालघाट बालको, शिवाजी नगर, आर एस एस नगर, दादर खुर्द, सुभाष नगर दीपका, तिलकेजा, साईं कृपा पैलेस तुलसी नगर, कोसाबाड़ी, सुभाष ब्लॉक, कृष्णा नगर, घंटाघर, अमरैय्या पारा, पीएचसी कोरबा, कोरबा शहर, टीपी नगर, शांति विहार खरमोरा, रजगामार, पाली ब्लॉक के ग्राम सपलवा, खम्हरिया, पाली, बाता बस्ती,कुटेलामुंडा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कुल 12 सहित जिले भर से 140 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड- अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
कोरबा से हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट….