कोरबा। रेलवे सुरक्षा बल कोरबा के निरीक्षक एसआर यादव के मार्गदर्शन में कोयला चोरों पर कार्यवाही की जा रही है। विगत दो दिनों में तीन आरोपी पर कोयला चोरी की कार्यवाही की गई है।
कोयला चोरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा के उपनिरीक्षक आरएस चंद्रा स्टाफ के साथ कोरबा यार्ड किलोमीटर नंबर केआरबीए 1227 के पास खड़ी मालगाड़ी से एक व्यक्ति एक प्लास्टिक बोरी में कोयला भरकर ले जाते समय पकड़ा गया। आरोपी ओमप्रकाश चौहान पिता स्व. सीताराम चौहान 31वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 दुर्गा मंदिर के पीछे वैष्णो मंदिर से 30 किलो कोयला जप्त कर धारा 3 एआरपी (यूपी) एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को रेलवे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया।
इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक निरंजन के साथ स्टाफ ने सरगबुंदिया यार्ड में एक खड़ी कोयला गाड़ी से ग्राम पकरिया निवासी संतोष पटेल को कोयला चोरी कर ले जाते वक्त पकड़ कर 35 किलो कोयला जप्त किया है। उपनिरीक्षक आरएस चंद्रा के द्वारा कोरबा यार्ड से शेर सिंह नायडू 26 वर्ष निवासी संजय नगर को 30 किलो कोयला के साथ पकड़ा गया।