कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात लगातार सामने आ रहा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए हैं। रात में घुसकर हाथी मकान ढहा रहे हैं। वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश भडऩे लगा है।
कटघोरा वनमंडल में एक बार फिर हाथियों ने भारी उत्पात मचाया है। वन मंडल के केंदई रेंज स्थित 2 गांव में घुसकर हाथियों ने पांच मकानों को ध्वस्त कर दिया है। मकान में रखे अनाज को भी हाथियों ने चट कर दिया जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। हाथियों के उत्पात से दोनों गांव के ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित केंदई व पसान रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां विचरण कर रहे हाथियों के झुंड ने बीती रात केंदई रेंज के दो गांव जातामाटी व ढोढ़ाबहार में उत्पात मचाते हुए 5 ग्रामीणों के मकानों को ढहा दिया, जिससे वे बेघर हो गए। पसान रेंज में 9 तथा केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में 34 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन्हीं में से लालपुर में मौजूद 21 हाथी बीती रात जंगल से निकलकर जातामाटी व ढोढ़ाबहार गांव पहुंच गए। अचानक पहुंचे हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने जातामाटी गांव में चार ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। जिससे घुरन साय, प्रेमलाल, शिव प्रसाद, शिववचन का परिवार प्रभावित हुआ है। वहीं ढोढ़ाबहार में अमान सिंह के घर को भी हाथियों ने तोड़ दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *