कोरबा। पश्चिमांचल में कुसमुंडा से दीपका जाने वाले मार्ग में कुचैना के निकट गंगानगर से होकर गुजरे रेलवे के मानवरहित समपार क्रॉसिंग में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिस वक्त एक बोलेरो इस क्रॉसिंग से पार हो रही थी, ठीक उसी वक्त एक मालगाड़ी यहां से गुजरी। चूंकि क्रॉसिंग पर फाटक नहीं है इसलिए मालगाड़ी के आने-जाने संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाती और ना ही यहां कोई सिग्नल/संकेतक भी लगा हुआ है जो यह बताए कि इस वक्त क्रॉसिंग को पार करना खतरा हो सकता है। इस खतरे से अनजान बोलेरो का चालक वाहन को लेकर जैसे ही क्रॉसिंग पार करते वक्त पटरियों से गुजर रहा था कि उसी दौरान मालगाड़ी गुजरी। 
मालगाड़ी की रफ्तार कुछ ज्यादा नहीं थी और समय रहते मालगाड़ी के पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया लेकिन तब तक बोलेरो मालगाड़ी के संपर्क में आ चुकी थी और उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई। अंकित सिंह ने बताया कि हादसे में बोलेरो जहां क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं इसमें सवार चालक और एक अन्य सहसवार को चोटे आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। काफी प्रयासों के बाद अगले हिस्से में फंसे बोलेरो को मालगाड़ी के इंजन से अलग किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *