कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम पनगंवा में अर्ध रात्रि को अचानक आ धमके दो हाथियों ने उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के मकान को ढहा दिया। जिस समय हाथियों ने यहां धावा बोला, मकान मालिक अपने परिवार के साथ सो रहे थे। हाथियों की चिंघाड़ व आने की आहट सुनकर जागे और परिवार सहित अन्य कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्पाती हाथियों को खदेड़ा। खदेड़े जाने पर दोनों हाथी जंगल की ओर चले गए। हाथियों के जंगल जाने पर ग्रामीणों सहित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। रात्रि पहर में हाथियों द्वारा तोड़े गए मकान का नुकसानी आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। बताया जाता है कि हाथियों ने एक ग्रामीण के घर के बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है जबकि दूसरे ग्रामीण के घर को आंशिक क्षति पहुंचायी है। इस बीच केंदई रेंज के खडफड़ीपारा सहित विभिन्न स्थानों पर हाथियों का दल झुंडों में बंटकर विचरण कर रहा है। हाथियों के झुंडो में बंटने और विभिन्न स्थानों पर विचरण करने से खतरा बढ़ गया है। वहीं इसकी निगरानी करने में भी वन विभाग को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हाथियों ने कटघोरा वनमंडल के पसान, केंदई व एतमानगर रेंज को अपना बसेरा बना लिया है। हाथियों का दल कभी एतमानगर रेंज के गांवों व जंगलों में पहुंच जाता है तो कभी पसान व केंदई रेंज में पहुंच जाता हैं। इन स्थानों पर पहुंचकर हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। धान की फसल के बाद अब अरहर को निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *