जयप्रकाश साहू कटघोरा:- आज हम बात करेंगे उस फाउंडेशन की जो किसी के लिए जिंदगी में आशा की नई किरण लेकर आया है। यूथ फाउंडेशन कटघोरा के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से मदद की जाती है….
वो कहते हैं ना जब जिंदगी में अगर कोई गंभीर हादसा हो जाए, उसके बाद जीवन जीने के लिए ऊपरवाला कोई फरिश्ता भेजता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर के लखनपुर गांव में, जहां आज से लगभग 6 माह पहले खाना बनाते वक्त समय लाल नागवंशी लगभग 75% जल चुका था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह समय पर इलाज नहीं करा पा रहा था। जिसकी जानकारी यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सेंटी गर्ग, ज्योति प्रकाश जायसवाल एवं उनके साथी रवि गर्ग को पता चला तब इन्होंने तत्काल ग्राम लखनपुर पहुंचकर समय लाल नागवंशी के इलाज में हर संभव मदद की। समय लाल के परिवार में समय लाल एवं उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं। फल स्वरूप आज समय लाल पूरी तरह स्वस्थ है ।लेकिन 75% जल जाने के कारण उनकी शारीरिक क्षमता में थोड़ी कमी आई है। जिसकी वजह से वह खेती किसानी नहीं कर पा रहा है। और इसकी जानकारी जब यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्यों को लगी तो उन्होंने उन्हें स्वावलंबन बनाने हाथ ठेला एवं फल एवं अन्य सामग्री देते हुए इनके परिवार के लिए खुद के जीने का साधन खोला गया। जिंदगी से नाराज ना होकर जिंदगी की जंग जितने वाले यह समय लाल अब कहते है कि मैं अपने धंधे को पूरी जी जान से मेहनत करके आगे बढ़ा लूंगा, और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करूंगा। निश्चित ही यूथ फाउंडेशन कटघोरा का यह कार्य सराहनीय है। जिसे कटघोरा वासियों ने भी सराहा है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *