आशुतोष शर्मा कोरबा(कटघोरा):- जिला पुलिस कप्तान द्वारा अवैध कबाड़ व कोयले के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के दिये गए सभी थाना-चौकियों को निर्देश के बाद भी कुछ थाना-चौकी के संरक्षण में इस तरह के कार्य परस्पर संचालित हो रहे है।बीते 4 जुलाई की रात को कटघोरा थाना क्षेत्र से अवैध कबाड़ लोड कर अपने गतंव्य की ओर खपाने निकले ट्रक का पीछा करने पर चालक-परिचालक मार्ग किनारे वाहन खड़ी कर मौके से भाग निकले।मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने उपरांत कबाड़ से भरा वाहन पुलिस द्वारा जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत कारखाना एरिया से एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG O4 JC 4953 चार जुलाई की देर रात करीब 12 बजे बिलासपुर मार्ग पर रवाना हुई।जहां कुछ स्थानीय लोगों को ट्रक में अवैध कबाड़ समान भरकर बिलासपुर की ओर खपाने के लिए लेकर जाने की सूचना मिलने पर ट्रक का पीछा किया।इस दौरान तेज गति से फर्राटे भर रहे उक्त ट्रक के चालक ने वाहन बांकीमोंगरा मार्ग की ओर घुमा लिया और कुछ दूर जाने उपरांत ग्राम लखनपुर के समीप संचालित बंसल पेट्रोलपंप के पास सड़क किनारे वाहन खड़ी कर चालक-परिचालक मौके से भाग निकले।और जब ट्रक पर भरा समान देखा गया तब उसमें लाखों का कबाड़ लोड पाया गया।जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोलरूम व कटघोरा थाना को दी गई।जहाँ सूचना के आधार पर पहुँची पुलिस की टीम द्वारा कबाड़ लोड वाहन जब्त कर थाना लाया गया है।वहीं जिस 12 चक्का ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है वह वाहन किसी मोहम्मद शाहिद के नाम पर पंजीकृत है।तथा 18 मार्च 2019 की तिथि में उक्त वाहन का पंजीयन समाप्त हो चुका है।जिसके बाद भी यह वाहन सड़क पर दौड़ रही थी।फिलहाल आगे की पुलिसिया कार्यवाही चल रही है।इस संबंध पर बताया जा रहा है कि कारखाना एरिया में लंबे समय से सक्रिय एक युवा कबाड़ी द्वारा यह धंधा संचालित करते आ रहा है।उक्त युवा कबाड़ी के ऊपर कटघोरा थाना में कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है।जिसके कारण वह वर्तमान में जिलाबदर है।लेकिन फिर भी कटघोरा थानाक्षेत्र में सक्रिय होकर कबाड़ का दो नम्बरी धंधा अबाध गति से संचालित कर रहा है।देखना है कबाड़ मामले पर कटघोरा पुलिस क्या सख्त कार्यवाही करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *