हिमांशु डिक्सेना( कटघोरा ) :- कटघोरा थाना अंतर्गत एक युवक के द्वारा एटीएम क्लीनिंग की शिकायत दर्ज कराया गया है। किसी अज्ञात ने उनके खातों से 3 दिन के भीतर ₹180000 निकाले लिए, कटघोरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के रविवार को छेदू जायसवाल कटघोरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम गये हुए थे। ए टी एम मशीन में एटीएम कार्ड के माध्यम से खाते की राशि चेक किया। इनके पीछे खड़े किसी अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति ने एटीएम के पिन नंबर को देख लिया। और उसके बाद रविवार, सोमवार और मंगलवार को प्रतिदिन तीन किस्तों में 60-60 हजार रुपए निकाल लिए छेदू जायसवाल के मोबाइल पर दो दिनों बाद मैसेज आया और 100000 ₹80000 का आहरण मैसेज देखकर होश उड़ गए। यह बात उन्होंने अपने पुत्र अमित जायसवाल को बताई, अमित जसवाल खाते का विवरण एवं आधार कार्ड लेकर कटघोरा थाना पंहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई व पूरे मामले को पुलिस को बताया कटघोरा पुलिस ने मामले में ठगी का केस दर्ज कर आरोपी की पता शादी में जुट गई है।गौरतलब है कि लगातार एटीएम क्लीनिंग के 3 मामले सामने आ चुके हैं पहले मामले में एक लाख दूसरे मामले में साढ़े 37 लाख की ठगी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *