कोरबा। ओएलएक्स के जरिए कैमरा बेचने का सौदा करने के बाद मोबाइल धारक ने 30 हजार 660 रुपए की ठगी को अंजाम दिया और पीडि़त को न तो कैमरा मिला और न ही उसके रुपए वापस प्राप्त हुए। पीडि़त ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त मंगल सिरका पिता ठाकुर सिंह 47 वर्ष राताखार थाना कोतवाली का निवासी है। उसके मोबाइल पर वाट्सअप में ओएलएक्स नामक एप्स के द्वारा सोनी एम-3 कैमरा विक्रय हेतु 17 जून 2023 को चैटिंग की गई। कैमरे का मूल्य 30 हजार रुपए बताया गया। इसे खरीदने के लिए मंगल सिरका ने मोबाइल नंबर 87198-63069 में वाट्सअप के माध्यम से कैमरा विक्रेता से बातचीत किया। खरीदी की राशि तय होने पर कोरियर सर्विस चार्ज के नाम पर एस कुमार के नाम से संचालित बैंक खाता में पहले 1 हजार फिर 1360 रुपए किया गया। इसके बाद 2-3 दिन तक वाट्सअप में बातचीत होती रही और सामने वाले ने मंगल सिरका को यकीन दिलाया कि उसका कैमरा पैक कर कोरियर में भेज दिया गया है और कोरियर का रसीद भी वाट्सअप में भेजा गया। बकाया राशि 23 जून को 30660 रुपए उसके एकाउंट पर ट्रांसफर किया। 30 जून तक वाट्स अप के माध्यम से बात होती रही। मंगल सिरका ने जब कोरियर का ट्रैकर आईडी मांगा तो ठग ने बाहर होना बताया। 6 जुलाई तक लौटकर ट्रैकर आईडी देने की बात कही। लेकिन आज तक न तो ट्रैकर आईडी दिया और न ही फोन उठा रहा है। अपने साथ ठगी हो जाने की आशंका पर मंगल सिरका ने वाट्सअप में हुए चैटिंग एवं भेजे गए फोटोग्राफ्स की प्रतियों सहित शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल में कर दिया है।