कोरबा (सेन्ट्रलछत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत एसीबी कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में रात करीब 1 बजे अज्ञात नकाबपोश घुसे, जहां उनके द्वारा सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बनाकर लाखो रुपये नगद लुटकर फरार हो गए । मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है ।कर्मचारियो को वेतन का भुगतान करने के लिए पैसे रखे थे। पुलिस सूत्रों की माने तो लूट की रकम 25 से 30 लाख की हो सकती है।इस लूट की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है । पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है ।

पुलिस की माने दो गार्ड के कहे अनुसार घटना को दो-तीन लोग मिलकर अंजाम दिए हैं इसमें गार्ड को पहले घायल कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया है उसके बाद अलमारी तोड़कर पैसे निकाले गए हैं, फिलहाल यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में कितने रुपयों की लूट हुई है व इन में किन-किन लोग शामिल है

CISF की कार्य प्रणाली पर उठने लगे हैं सवाल,जहां चोरी की घटना हुई वहां से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर CISF का चेक पोस्ट है जहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है लेकिन वहां से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई सुराख या जानकारी नहीं मिल पाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed