कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर के मतदान केंद्रों में इन दिनों विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित लोग मतदाताओं के नाम विलोपन तथा त्रुटि सुधार व स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही विशेष शिविर शनिवार व रविवार को बीएलओ भी मतदान केंद्रों में उपस्थित रहेंगे। विशेष शिविर का अवलोकन अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का निरीक्षण करने पाली एसडीएम सुश्री रूचि शार्दुल पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान पोड़ी,पोलमी,सिल्ली, परसदा,शिवपुर,बापापुती , निरधी, धावा, पुलालीकला, रतखंडी, जेमरा एवं बगदरा के मतदान केंद्रों के बीएलओ को सभी पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन हेतु निर्देशित किया। मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की गई साथ ही शांति पूर्वक मतदान निपटाने हेतु अति संवेदन शील,संवेदन शील केंद्रों की भी जानकारी उन्होंने ली। निरीक्षण के दौरान विशेष शिविर में अनुपस्थित पाए गए धावा मतदान केंद्र के बीएलओ कैलाश कुमार कश्यप और पोलमी के अभिहित अधिकारी भुनेश्वर मैत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने तहसीलदार पाली को निर्देशित किया। इस दौरान पाली तहसीलदार सूर्यप्रकाश केशकर, नायब तहसीलदार सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *