कोरबा । रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर कालोनी के गार्डन के पास ठेले और दुकान स्थापित किए गए हैं। इन दुकानों में से कुछ दुकानों में आए दिन मारपीट और विवाद की घटनाएं होती रहती थीं। शुक्रवार देर शाम भी यहां हण्डी मटन की दुकान मेें पहुंचे कुछ लोगों के द्वारा यहां खाना खाने पहुंचे लोगों से रंगदारी करते हुए मारपीट को अंजाम दिया गया। सुशील यादव उर्फ पिंटू, एसपी सिंह, शैलेष झा व अन्य साथियों ने मिलकर यहां खाना खाने पहुंचे कुछ युवकों से शराब पीने के लिए रुपए मांगे और नहीं देने पर गाली-गलौज कर धमकी देते हुए मारपीट किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त दुकान में आने वाले इन लोगों के द्वारा अक्सर मारपीट और विवाद को अंजाम दिया जाता रहा है। अवैध रूप से संचालित इस दुकान को हटाने के लिए निगम द्वारा नोटिस आदि की प्रक्रिया भी की जा चुकी है लेकिन हटाया नहीं जा रहा था। शुक्रवार रात हुए घटनाक्रम के बाद निगम अमले ने एमपी नगर गार्डन के पास अवैधानिक तौर पर संचालित हण्डी मटन दुकान को हटाने व अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही की। दूसरी ओर मारपीट के मामले में सुशील यादव उर्फ पिन्टू, एसपी सिंह, शैलेष झा व अन्य के विरुद्ध रामपुर पुलिस चौकी में धारा 294, 323, 327, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर लिया गया है। अपराध दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और वे जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।