कोरबा। एनटीपीसी भूविस्थापित ग्राम चारपारा के 6 भू-विस्थापित राजन पटेल, विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केंवट, गणेश कुमार कंेवट, राकेश कुमार कंेवट व घसिया राम केंवट अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनटीपीसी कोरबा से, भूमि अधिग्रहण के समय में, जारी आम सूचना अनुसार नौकरी तथा बचे हुए जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तानसेन चौक कोरबा में बैठे हुए हैं। भीषण गर्मी में व अब बरसात में 65 दिन हो चुके हैं। जिला कलेक्टर को सूचनार्थ पत्र दिए 76 दिन तथा जांच की मांग के लिए पत्र दिए 33 दिन तथा उस पत्र का स्मरण पत्र दिए 13 दिन हो चुका है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच की जानकारी नहीं दिया जा रहा है। इसी बीच दिनांक 23.06.2023 अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देने मूल निवासी मुक्ति मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकर भारती, जिला संयोजक कांति कुमार साव व डॉ. जाफर अली पहुंचे। श्री भारती ने कहा जिला प्रशासन व एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन से निवेदन करते हुए कहा कि भूविस्थापितों की मांग उचित है 63 दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं जांच की जा रही कार्रवाई की जानकारी को इन्हें उपलब्ध कराई जाय और मांग को पूरी की जाय। इसके साथ ही हड़ताल को अन्य संगठनों का समर्थन देने की संकेत दिए गए हैं ।