कोरबा। एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मैत्री महिला समिति के सौजन्य से एनटीपीसी चिकित्सालय में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में परियोजना प्रभावित व आस-पास गांव के 142 महिला, पुरुष व बच्चे लाभान्वित हुए।
परियोजना प्रमुख एनटीपीसी मधु एस ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का करते हुए कहा कि यह शिविर आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों के आंखों की समस्याओं तथा नेत्र दृष्टि को बेहतर करना का प्रयास करेगा। जिन लोगों को देखने में कष्ट हो या कोई भी आखों की समस्या हो, उनका एनटीपीसी चिकित्सालय में जांच किया जायेगा तथा सही दवाई भी दी जाएगी। सीएसआर, एमएमएस एवं पार्षद के सहयोग से यह शिविर सफल रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कोल्हटकर ने कहा कि अस्पताल में आज 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अर्नब मैत्रा, एस.पी. सिंह,, सोमनाथ भट्टाचार्य, मनीष वसंत साठे, डॉ. विनोद कोल्हटकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शशि शेखर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती कस्तूरी मैत्रा, महासचिव श्रीमती रेखा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *