2 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात उसके कब्जे से बरामद




कोरबा। एनटीपीसी के कालोनियों के आवासों में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। नाबालिग के द्वारा चोरियों को अंजाम देना पाया गया। 2 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात उसके कब्जे से बरामद किए गए हैं। 
प्रार्थी अनीश खान पिता स्व. नसीर खान निवासी यमुना विहार एनटीपीसी कालोनी द्वारा घर से डेढ़ लाख रुपए चोरी हो जाने की रिपोर्ट 10 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। 15 मार्च को प्रार्थिया रागनी चौहान पति मालिक राम चौहान कावेरी विहार ने घर से 60 हजार रुपए की चोरी, 4 अप्रैल को कुनाल चक्रवर्ती पिता स्व.तपन चक्रवर्ती पता सी/583 यमुना विहार द्वारा 80 हजार रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 
दर्री पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति को बजाज अवेंजर मोटर सायकल में आसपास घूमते देखा गया जिसका गाड़ी नंबर हिंदी में अस्पष्ट लिखा नजर आया। उक्त मोटरसायकल और संदिग्ध की तलाश लगातार की जा रही थी कि उक्त वाहन को सीएसईबी चौक के निकट अप्पु गार्डन वॉटर पार्क के बाहर खड़ा देखा गया। पुलिस टीम ने हुलिया बदलकर इस पर नजर रखी और अप्पू गार्डन वाटर पार्क में जाकर पता तलाश किया गया, किन्तु फुटेज में दिखे शक्ल के व्यक्ति पता नहीं चलने पर वापस बाहर लौटे। बाहर आकर मोटर सायकल के चालक का इंतजार करने लगे और आने पर हिरासत में लिया। पूछताछ में वह नाबालिग निकला। अपचारी बालक ग्राम नराईबोध थाना कुसमुण्डा का निवासी है, जिसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरातों के अलावा चोरी किए गए अन्य सामान व कुछ नगदी रकम बरामद किए गए। विधि से संघर्षरत बालक ने पैसे खर्च कर कुछ पैसे अपने ग्रामीण बैंक के खाता में जमा करना बताया जिसे बैंक से पत्राचार कर होल्ड कराया गया है। विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेन्द्र राजवाड़े, सरोज साहू, गजेन्द्र पाटले, संजय कश्यप, जागेश्वर भैना, उमेश खुटे, अशोक चौहान एवं सैनिक हिमांशु तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *