कोरबा। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर उरगा थाना के सामने आज सुबह दर्दनाक हादसे में एक महिला की ट्रेलर के पहिए तले दबकर मौत हो गई। उसके पति को भी चोटें आई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर ट्रेलर और एक्टिवा को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग में कार्यरत रामाधार मरार निवासी ग्राम भिलाईखुर्द आज सुबह पत्नी श्रीमती ज्योति मरार 43 वर्ष के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम बम्हनीडीह रवाना हुआ था। ये दोनों एक्टिवा में सवार होकर जा रहे थे। उरगा थाना के सामने पहुंचे थे कि इस दौरान यहां थाना के सामने स्थित खनिज विभाग के जांच नाका से तौल करा कर निकली ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एडब्ल्यू-2936 सड़क पर पहुंची और इस ट्रेलर से बचने के लिए रामाधार ने अपनी एक्टिवा को सड़क से नीचे उतारने का प्रयास किया कि एक्टिवा गिर पड़ी और ज्योति मरार भी सड़क पर गिर गई। इसी समय ट्रेलर का पिछला हिस्सा ज्योति के ऊपर से पार हो गया। सड़क के किनारे गिरे रामलाल ने जैसे-तैसे खुद को उठाया और हादसे को देख उसके होश उड़ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उरगा थाना में सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस व डॉयल 112 की टीम ने ज्योति को पहिए के नीचे से निकाल कर अस्पताल रवाना किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायल रामाधार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होने उपरांत रामाधार के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाकारित व क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है।