कोरबा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष अशोक मोदी अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ 8 मई को कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय से सौजन्य भेंट कर उन्हें लोकसभा चुनाव में विजयी होने की अग्रिम बधाई दी एवं छग के समस्त व्यापारियों की ओर से उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने व्यापारियों को होने वाली असुविधा पर उनका ध्यान आर्किर्षत कराया। अशोक मोदी ने बताया कि वर्तमान में जीएसटी की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसकी प्रक्रिया को पूर्ण करने मे ही व्यापारियों का पूरा समय निकल जाता है तो व्यापारी अपना व्यापार कब करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापारी अपने पुराने केस को लेकर काफी चितित एवं व्यथित है तो प्रदेश सरकार को उत्तरप्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार की तरह ही सेटलमेंट स्कीम लाकर पुरानें सभी केस को सेटल कर व्यापारियों को राहत प्रदान करना चाहिये। अशोक मोदी ने बताया कि व्यापारी भाजपा के शासनकाल में प्रसन्न एवं सुखी है। पूर्व की सरकार में जिस प्रकार 16 से भी अधिक टेक्स हुआ करती थी उससे भाजपा सरकार ने व्यापारियों को राहत दिलाया एवं देश में एक कर प्रणाली जी.एस.टी. लागू की किन्तु व्यापारी ये चाहते है कि जीएसटी का और सरलीकरण किया जाये। व्यापारियों की प्रमुख मांगों में व्यापारी सुरक्षा आयोग की स्थापना, व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना, व्यापारियों की सामाजिक सुरक्षा, एकल कर प्रणाली का सरलीकरण, व्यापारी पेंशन योजना प्रारम्भ करना शामिल हैं। सरोज पाण्डेय ने भी उनके ज्ञापन पर आश्वासन देते हुए कहा कि वे निश्चित ही व्यापारियों के हितार्थ यथासंभव प्रयास कर उनकी मांग को पूरा कराने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर भगवती प्रसाद गोयनका, अंकित गोयनका, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, आशुजोष अग्रवाल, डॉ. राजीव सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *