कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत गौरव पथ मार्ग से कोल परिवहन बंद करने और मार्ग की आजादी के लिए पिछले 14 दिनों से धरना प्रदर्शन आंदोलन समाजसेवी उमा गोपाल, बंशी दास महंत और क्षेत्रवासियों द्वारा किया जा रहा है। इनका कहना है कि नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र का इस मार्ग के कारण विकास रुक गया है। मार्ग में कोयला खदानों से गाडिय़ों का आए दिन हजारों के तादाद में इस मार्ग से होकर गुजरने के कारण पूरा रास्ता कोयले के कीचड़ से युक्त हो गया है जिसके कारण आम नागरिकों को चलना भी मुश्किल हो गया है। कई मर्तबा छोटे वाहन फिसल कर गिर गए है और सवारों को गंभीर चोटें आई है। इस मामले में कटघोरा एसडीएम द्वारा आंदोलन स्थल पहुंचकर टीम गठित कर एक हफ्ते के भीतर वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण करने आश्वस्त किया गया था और तब जाकर अनशन को समाप्त किया गया लेकिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा गया है। आश्वासन को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं होने से नागरिकों में नाराजगी व्याप्त है। 
0 पालिका अध्यक्ष और सीएमओ गंभीर नहीं, सोमवार को घेराव
उक्त आंदोलन को अब चरणबद्ध तेज करने का निर्णय लिया गया है। पांच चरणों में आंदोलन करने की घोषणा की गई। क्षेत्रवासियों की मांग रही कि सामान्य सभा बुलाकर नगर पालिका दीपका से गौरव पथ मार्ग के लिए जारी एनओसी को रद्द किया जाए जिस पर एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए सामान्य सभा बुलाने का प्रस्ताव किया है लेकिन पालिकाध्यक्ष और नगर पालिका सीएमओ गौरव पथ के मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इस कारण से पालिका का घेराव सोमवार को करने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण में गौरव पथ मार्ग पर कोल वाहनों को ठप्प किया जाएगा। तीसरे चरण में थाना चौक पर कोयले से लदे गाडिय़ों को बंद किया जाएगा। चौथे चरण में श्रमिक चौक को जाम किया जाएगा और अंतिम पांचवें चरण में दीपका खदान को पूर्ण बंद करने के निर्णय की घोषणा की गई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *