कोरबा। आईटीआई चौक-बालको मार्ग के मध्य दो दिन पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद आरक्षक के साथ मारपीट की घटना की गई। आरक्षक की रिपोर्ट पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत सुभाष चौक निहारिका निवासी शत्रुघन प्रसाद उरांव पिता स्व. सहेत्तर राम 40 वर्ष जो कि जिला पुलिस बल में आरक्षक पदस्थ है, ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके साथ मारपीट की गई। 26 नवंबर को आरक्षक शत्रुघन निजी काम से बालको गया था। शाम करीब 5:30 बजे बालको से लौटकर गणना के लिए रक्षित केन्द्र (पुलिस लाइन) जाने के लिए निकला। करीब 6 बजे ढेंगुरनाला पुल के पास कार अनियंत्रित होकर सामने आ रही ऑटो क्रमांक-सीजी 12 एएक्स 1292 से टकरा गई। ऑटो के पलटने के साथ ही रास्ते से गौरी-गौरी विसर्जन कर घर लौट रहे कुछ लोग भी कार से टकरा गए। आरक्षक शत्रुघन ने कुछ दूर जाकर अपनी कार को रोका और जैसे ही कार से बाहर निकला, रविदास महंत के साथ विशाल राजपूत, ओमप्रकाश यादव और अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट किया। कार का कांच तोड़-फोड़ कर दिया। आरक्षक शत्रुघन की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 427 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।