कोरबा। आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से पूरे भारत भर में फर्स्ट फेज का सेमीनार अलग-अलग स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। कोरबा भक्ति द्वारा अग्रसेन धर्मशाला में तीन दिवसीय सेमिनार में साधक भाग ले रहे हैं। 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस सेमीनार में केन्द्र से नियुक्त प्रशिक्षक आचार्य सिद्धविद्यानंद अवधूत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। उपस्थित हो रहे साधकों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक तीनों ही क्षेत्रों में प्रगति करने का एक अच्छा सुअवसर प्राप्त हो रहा है। सेमिनार का विषय शिव की शिक्षा, अणु और भूमा, जीवन के हर क्षेत्र में पुनर्जागरण का प्रयोजन है। सुबह एवं सायं काल में योगासन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कीर्तन-भजन एवं साधना भी हो रही है। सेमीनार में कोरबा सहित बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ सहित अन्य जिलों के अलावा मध्यप्रदेश के बालाघाट से भी आनंदमार्गीगण सम्मिलित होने आए हैं। रांची रीजन के रीजनल सेक्रेटरी आचार्य धीरजानंद अवधूत जीपी सेक्टोरियल अवधूतिका आनन्द प्रभा आचार्य भी मौजूद है। आयोजक मंडली में आचार्य विशुद्धानंद अवधूत शिवानंद दानी, ब्रह्मचारणी सगुना आचार्या रायपुर, ब्रह्मचारिणी, सनिद्धी आचार्या कोरबा, मुक्ति प्रधान प्रभु नाथ यादव के द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है।