कोरबा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा अपने मानदेय वृद्धि, पेंशन गे्रच्युटी सहित अन्य मांगों के लिए 23 जनवरी से आंदोलन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के बैनर तले घंटाघर चौक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में सरकारों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए कोरबा सहित सभी जिलों के धरना पंडाल में मंगलवार को नारेबाजी करते हुए थाली बजाकर विरोध प्रकट किया। संयुक्त मंच की जिला पदाधिकारी श्रीमती वीणा साहू ने बताया कि मांग के संबंध में राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का निर्णय अथवा चर्चा नहीं की गई है। संगठन के निर्देशानुसार आगामी निर्णय अथवा सरकार की ओर से सकारात्मक फैसला आने तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।