कोरबा। सोशल साइट पर अश्लील वीडियो वायरल होने की बात कहकर एक युवक को ठग गिरोह ने 83 हजार 500 रूपए का चूना लगाया। यवक से और पैसे की मांग की। नहीं देने पर वायरल वीडियो की लिंक को और अधिक प्रसारित करने की बात कहकर डराया-धमकाया। ठगी का पता चलने पर युवक पलिस थाना पहुंचा। उसने आरोपियों पर केस दर्ज कराया है।
मामला 28 अप्रैल की बताई जा रही है। पथर्रीपारा में रहने वाला एक युवक किराना दुकान चलाता है। उसके मोबाइल पर दोपहर 3:15 बजे एक वीडियो कॉल आया। युवक ने इस कॉल को रिसीव किया तब कॉल पर एक लडक़ी थी। लडक़ी युवक को अश्लील वीडियो दिखाने लगी। यह देखकर दुकान संचालक डर गया और उसने फोन को कुछ ही सेकेण्ड में काट दिया। इसके थोड़ी देर बाद एक अन्य नंबर से युवक के मोबाइल पर कॉल आया। संबंधित कॉलर ने युवक को बताया कि उसका लडक़ी के साथ एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कॉलर की आवाज सुनते ही दुकानदार डर गया और उसने इस सोशल मीडिया की लिंक को डिलिट करने के लिए कहा। तब कॉलर ने कहा कि इसके लिए पैसे खर्च होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा के हनन से डरा हुआ दुकानदार कॉलर को पैसा देने के लिए तैयार हो गया। तब कॉलर ने दो क्यूआर कोड भेजे और दुकान संचालक को इस पर पैसे भेजने के लिए कहा। दुकानदार ने फोन पे के माध्यम से संबंधित क्यूआर कोड पर 83 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किया। दुकानदार को उम्मीद थी कि सोशल साइट पर वायरल हो रही अश्लील वीडियो की लिंक उसके पैसे देने के बाद हट जाएगी लेकिन कॉलर नहीं माने। कुछ दिन बाद युवक को फिर से कॉल आया और फिर से पैसे की मांग की गई। युवक ने इसकी जानकारी अपने परिचितों को दी तब उसे ठगों के गिरोह में फंस जाने का पता चला। युवक सिविल लाइन थाना पीुंच। उसके मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ 420 का केस दर्ज किया गया है।