जन-चौपाल में कलेक्टर से शिकायत, अस्पताल में भर्ती है छात्र 
कोरबा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों से पिटवाने की शिकायत ग्राम कसरेंगा निवासी पिता ने कलेक्टर से की है। पीड़ित छात्र को आज शाम उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
कलेक्टर के जन चौपाल में की गई शिकायत में बताया गया कि पुत्र इस विद्यालय में अध्ययनरत है। 28 जनवरी को रात्रि 10 बजे हॉस्टल अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जन अदालत लगाकर सभी बच्चों के बीच में उसके पुत्र को 3 सीनियर छात्रों से बुरी तरह चप्पल से पिटवाया गया। मारते समय गाली-गलौज भी किया गया जिसके चलते पुत्र को चलने-फिरने में भारी परेशानी हो रही है। इस समय कुछ बच्चों के द्वारा बोलने पर उनको भी चप्पल से मारा गया है। सभी बच्चे दहशत में हैं। पीड़ित ने बताया कि जब से ललित सिंह को अधीक्षक बनाया गया है, तब से जन अदालत शुरू हुआ है। अधीक्षक ललित सिंह हमेशा धमकी भी देता था मैं क्या करता हूं अच्छी तरह जानते हो, यह बात प्राचार्य और मेरे सामने अधीक्षक द्वारा बोला गया है। पीड़ित ने अधीक्षक ललित सिंह एवं मारने वाले छात्रों पर उचित कार्यवाही की मांग की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *