ग्राम पंचायत पाथा में जनपद उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह व सरपंच सुमन राज द्वारा वृद्धों को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मान…

डेक्स कोरबा :- वह कहते हैं ना… घर में अगर कोई बुजुर्ग हो, तो घर में किसी प्रकार की समस्याएं जल्दी नहीं आती, बुजुर्ग लोगों का अनुभव व ज्ञान सदैव समाज व लोगों को सही दिशा दिखाती है ,आज बुजुर्ग दिवस है, लिहाजा बुजुर्ग दिवस पर आज कई आयोजन आयोजित किए गए हैं…

ग्राम पंचायत पाथा में कार्यक्रम फोटोग्राफ…

ग्राम पंचायत लालपुर में वृद्धों का सम्मान के फोटोग्राफ

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने की शुरुआत सन् 1990 में की गई थी। विश्व में बुजुर्गों के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार और अन्याय को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 14 दिसंबर 1990 को यह निर्णय लिया गया। तब यह तय किया गया कि हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा, और 1 अक्टूबर 1991 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। उसी तारतम्य में आज पोंडी उपरोड़ा जनपद के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने ग्राम पंचायत लालपुर तथा पाथा में वृद्ध जनों का श्रीफल व शॉल भेंट कर वृद्ध दिवस मनाया। उनके इस प्रथम पहल की सभी ने भरपूर सराहना की। तथा गावँ के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा उनके द्वारा जो उनका सम्मान किया गया उसके लिए उन्हें धन्यवाद किया। उनके इस कार्यक्रम में लालपुर के सरपंच धनंजय सिंह ने नेटी व पाथा की सरपंच श्रीमती सुमन राज तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *