कोरबा। कोरबा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। मृतक के परिजनों को सूचना देने वाला ही युवक का हत्यारा निकला।
जानकारी के अनुसार बांगो थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत रामप्रसाद गोड़ निवासी सागबाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सालिक राम धनुहार ने उसे बताया कि प्रताप गोड़ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीर-धनुष मार दिया हैं जिससे वह कच्छार घाट कुंदरा के पास पड़ा हैं। मौके पर जाकर देखा तो वह उसका गोद लिया हुआ बेटा प्रताप गोड़ निकला। उसके गले में तीर लगने का निशान था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीर मारकर हत्या कर दिया है। रामप्रसाद की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक अभय बैस के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मोरगा अश्वनी निरंकारी ने आरोपी की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान मोगरा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक को अंतिम बार सूचना देने वाला व्यक्ति सालिकराम के साथ देखा गया हैं जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के परिवार वालों के द्वारा इसे और इसके परिवार वालो को जादू-टोना करता हैं जिस कारण कुल्हाडी और तीर धनुष का उपयोग कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी सालिकराम धनुहार पिता स्व. मंगलू धनुहार 45 वर्ष निवासी केतमा, हाल मुकाम कच्छरघाट सागबाड़ी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।