कोरबा। गेवरा स्टेशन से बंद यात्री ट्रेनों के पुन: सुचारू परिचालन की माँग एवं कोरबा आने वाले ट्रेनों की लेट लतीफी से परेशान होकर युवा कांग्रेस के द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में रेलवे के अधिकारियों को चाय पिलाकर कुभकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास करने के साथ ही डीआरएम का पुतला जला कर विरोध भी दर्ज कराया। चेतावनी दी गई है कि 7 दिवस के भीतर माँगें ना मानने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
मधुसूदन दास ने कहा कि कोरोना काल के समय से रेलवे प्रबंधन द्वारा गेवरा स्टेशन से जो ट्रेनें बंद की गई हंै आज तक पुन: शुरू ही नहीं किया गया। केवल मालगाड़ी लोडिंग के चक्कर में यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। गेवरा नदी उस पार का एक ही स्टेशन है परंतु रेल प्रबंधन अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ है। एक मेमू लोकल वो भी बिना टाईम के चला कर कुंभकर्णीय नींद में रेलवे के अधिकारी सो गये हैं। साथ ही साथ ट्रेनों की लेट-लतीफी ने भी परेशान कर रखा है। युवा कांग्रेस की मांग है कि रेलवे प्रशासन गेवरा स्टेशन से बंद सभी यात्री ट्रेनों को शुरू करे एवं यात्री ट्रेनों को सही समय पर चलाये। चाय पिलाकर रेल प्रबंधन को कुंभकर्णीय नींद से जगाया गया और डीआरएम का पुतला फंूका गया है। मांग न मानने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस महासचिव नरेंद्र यादव,दीपकदास महंत, प्रहलाद साहू, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन, आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मरवा, विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, सचिव धनंजय राठौर,अनिल खंूटे, प्रमोद काकरे,सोहेल अख्तर,सूरज चौहान,अंकुश चौहान,कार्तिक शर्मा, शिवा चौहान, रुपेश चौहान, कुणाल चौहान, सुरेश चौहान,सागर चौहान, विमल, सोहेल अली, निखिल चौहान, नयन, लाला, तारणसिंह, सौरभ मीरी, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *