छत्तीसगढ़

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़, मारपीट और चैन स्नैचिंग

 

 तौफीक शेखा पर पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR, रसूख के दम पर अब तक बचता आया आरोपी

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला के साथ सरेराह छेड़छाड़, मारपीट और चैन स्नैचिंग की गंभीर वारदात सामने आई है। आरोपियों की दबंगई का आलम ये रहा कि बीच सड़क पर महिला से अभद्रता कर न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि सोने की चैन भी छीन ली गई। यही नहीं, महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तौफीक शेखा और फरीद शेखा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने बताया कि 30 अप्रैल की दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपनी बहन के साथ नगर निगम कार्यालय किसी पुराने आवेदन की जानकारी लेने गई थी। काम निपटाकर दोनों जैसे ही टॉप इन टाउन होटल के सामने पहुँचीं, तभी तौफीक शेखा और फरीद शेखा ने रास्ता रोक लिया और बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने अश्लील इशारे किए और आपत्तिजनक बातें कीं। विरोध करने पर तौफीक ने महिला के गले से सोने की चैन छीन ली और हाथ पर वार कर चोट भी पहुँचा दी। साथ ही धमकी दी — “तेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा, तुझे खत्म कर दूंगा, औकात दिखा दूंगा।”

पूर्व में भी दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट, फिर भी आरोपी बेखौफ
बताया जा रहा है कि तौफीक शेखा पर इससे पहले भी इसी महिला के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट का मामला दर्ज हो चुका है। कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर चौकी में FIR दर्ज होने के बावजूद आरोपी के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आर्थिक रूप से संपन्न और प्रभावशाली होने के कारण आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचता आ रहा है।

पीड़िता लगातार भयभीत, आरोपी की गंदी नीयत का शिकार

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तौफीक शेखा लगातार उस पर गंदी नीयत रखता है और मौका मिलते ही अभद्रता करने से बाज नहीं आता। आए दिन गली-मोहल्ले में बदतमीजी करता है, जिसकी वजह से महिला मानसिक रूप से भयभीत है और घर से निकलने में भी डरने लगी है।

*पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की कार्रवाई, गिरफ्तारी बाकी*
सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटना की शिकायत मिलते ही तौफीक शेखा और फरीद शेखा के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज, मारपीट, चैन स्नैचिंग और जान से मारने की धमकी की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। महिला ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी तौफीक शेखा पर तत्काल सख्त कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाए, ताकि महिला को न्याय और क्षेत्र की अन्य महिलाओं को सुरक्षा का एहसास हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button