छत्तीसगढ़
सक्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
लोग उत्साह पूर्वक कर रहे है मतदान ।
सक्ती (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला सक्ती ब्लॉक डभरा पंचायत छूछूभाठा मे लोग उत्साह पूर्वक अपना अधिकार निर्वहन कर रहे है लोगों मे उत्साह देखा गया । शांति पूर्वक हो रहा है मतदान
युवाओ मे देखा गया गजब का उत्साह शुबह से मतदान केंद्र पहुच कर लाइन लग के अपने बारी आने पे मतदान किया
उन्होंने कहा हमे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छा लग रहा हमने अपनी सोच समझ से उम्मीदवार को वोट कर रहे है
आज ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे लगभग 5 बजे रिजल्ट आने कि उम्मीद है ।