कोरबा। हिंदू नव वर्ष के मौके पर धूम फ़िल्म की जैसे शहर में शोर के आतंक का पर्याय बने बाइकर्स पर पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर कर्कश शोर मचाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 25 दुपहिया वाहनों को कोरबा पुलिस ने जब्त कर लिया है। सभी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
तेज रफ्तार और कानफोड़ू शोरगुल पर पुलिस का डंडा
कोरबा में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं। शोभायात्रा की आड़ में संशोधित साइलेंसरों से कानफोड़ू शोर मचाने वालों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने घेर लिया। पुलिस की टीम ने शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया और एक-एक कर 25 बाइकर्स को दबोच लिया।
सीएसपी कोरबा भूषण एक्का का सख्त बयान
“यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसे बाइकर गैंग्स पर शिकंजा कसा जाएगा।”
शिकायत मिलते ही पुलिस ने कसा शिकंजा
शहरवासियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए संशोधित साइलेंसर वाली बाइकों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अप चला दिया। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।