छत्तीसगढ़रोचक तथ्य

गर्मी में राहत का मीठा घूंट — वार्ड 26 के पार्षद अब्दुल रहमान ने शुरू किया शीतल शर्बत वितरण, मोहल्ले में खुशी की लहर

गर्मी में राहत का मीठा घूंट — वार्ड 26 के पार्षद अब्दुल रहमान ने शुरू किया शीतल शर्बत वितरण, मोहल्ले में खुशी की लहर

कोरबा। कहते हैं इंसानियत की सबसे बड़ी पहचान ज़रूरतमंदों की वक्त पर मदद करना है। यही वजह है कि जब शहर में लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं, तब वार्ड 26 के जनसेवक पार्षद अब्दुल रहमान ने अपनी वर्षों पुरानी परंपरा निभाते हुए इस साल भी शीतल शर्बत वितरण की सौगात वार्डवासियों को दी।

हर साल की तरह इस बार भी वार्ड के यात्री प्रतीक्षालय के नज़दीक मुख्य चौक पर इस सेवा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मोहल्ले के बुजुर्गों, नौजवानों और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। ठंडे शर्बत की मिठास ने न सिर्फ प्यास बुझाई, बल्कि दिलों को भी राहत दी।

सम्माननीय नागरिकों की उपस्थिति

इस मौके पर वार्ड के आदरणीय और सामाजिक रूप से सक्रिय नागरिक एसके पलेरिया, शंकर मोदी, अमित अग्रवाल, वैभव वर्मा, श्याम शाह, उत्तम गोयल, अशरफ़, नीरज सिंह और विकास पाल ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शान बढ़ाई।

उत्तम गोयल ने कहा, “ये सिर्फ शर्बत नहीं, मोहब्बत और भाईचारे का पेय है। रहमान भाई हर साल इस पहल से मोहल्ले का दिल जीत लेते हैं।”

वहीं शंकर मोदी बोले, “ऐसे काम समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। हमें भी इससे सीख लेनी चाहिए।”

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक की खुशी

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गर्मी में ठंडे शर्बत की पहली घूंट लेते ही हर चेहरे पर मुस्कान खिली, जिसने माहौल को खुशगवार बना दिया।

बुजुर्ग विकास पाल बोले, “हर साल रहमान बेटा हमारी सुध लेता है। उसके हाथों का पिलाया हुआ शर्बत दवा से कम नहीं।”

बच्चों का तो जैसे छोटा सा मेला ही लग गया। हर बच्चा ठंडे शर्बत के गिलास के साथ मस्ती करता नजर आया।

पार्षद अब्दुल रहमान का संकल्प

पार्षद अब्दुल रहमान ने कहा, “मेरा वार्ड मेरा परिवार है। गर्मी हो, बारिश हो या कोई भी मौका — मोहल्ले की सेवा करना मेरा फर्ज है। ये शर्बत सिर्फ गर्मी से राहत नहीं, बल्कि मोहब्बत और भाईचारे का ज़रिया है।”

उन्होंने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे वार्ड के लोग इस तरह के नेक काम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं।”

अमन-चैन की दुआ और जयकारे

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक साथ हाथ उठाकर शहर और देश में अमन-चैन, मोहब्बत और भाईचारे की दुआ मांगी। बच्चों ने रहमान चाचा के लिए जयकारे लगाए। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया।

पूरी गर्मी भर चलेगी सेवा

पार्षद ने बताया कि ये सेवा पूरी गर्मी भर चलेगी, और हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वार्ड के मुख्य चौक पर शीतल शर्बत का वितरण किया जाएगा। ताकि कोई भी राहगीर, बच्चा, बुजुर्ग या मजदूर गर्मी में प्यासा न रहे।

वार्ड 26 की ये मिसाल आज पूरे शहर के लिए एक सीख है कि जब भी मौका मिले, ज़रूरतमंद की मदद जरूर करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button