पाली / हिमांशु डिक्सेना

पाली – अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को एकत्रित करने तथा संविधान को बचाने के लिए डी. एस. मरकाम एवं भूपेंद्र कूर्रे द्वारा एक प्रदेश स्तरीय संगठन *ST SC OBC युवा संघ (छत्तीसगढ़)* का निर्माण किया गया है जिसके सौजन्य में विश्व आदिवासी दिवस के दिन जंतर-मंतर नई दिल्ली में कुछ लोगों ने संविधान को जलाकर संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के बारे में अपशब्द प्रयोग कर अपमानित किया गया था जिसके विरोध में भव्य बाइक रैली के साथ ज्ञापन सौपकर मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम के वरिष्ठ प्रवक्ता भुवनेश्वर रात्रे ने संविधान के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाकर संविधान बचाने के लिए कविता के माध्यम से युवाओं को चार्ज किया तत्पश्चात संगठन के संरक्षक डॉ. ललित मानिकपुरी ने भी अपना उद्बोधन देकर कहा कि मैं संगठन के प्रति हर प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहूँगा और विस्तार पूर्वक संविधान के बारे में बतलाया, तत्पश्चात संगठन के मार्गदर्शक प्रयाग नारायण सांडिल्य ने भी अपना उद्बोधन दिया तत्पश्चात संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डी एस मरकाम ने समस्त युवा को संगठित होकर संविधान की रक्षा करने की बात कहीं और कार्यक्रम के अंत मे संगठन के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र कूर्रे ने आभार व्यक्त कर संविधान जलाने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही न कि जाने पर उग्र आंदोलन करने की घोषणा की एवं युवाओं से हर संभव सहयोग करने तथा संगठित रहने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम में मंच का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश डोंगरे ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन ध्रुव, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सांडिल्य, प्रदेश मंत्री कैलाश सिंह धुर्वे एवं उत्तम पटेल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश टेकाम, जिलाध्यक्ष राजनांदगांव विरेंद्र निषाद, अजगम सिंह, राजकुमार पटेल, अनिल सोनकर, क्लेश बघेल, देवेंद्र उइके, निर्मल कोराम, मोहर सिंह कुसरो, गौरीशंकर कंवर, हरिशंकर कंवर, गोविंद टेकाम, सूर्यकुमार कंवर, अनिल पोर्ते, रामायण जगत सहित भव्य संख्या में अन्य कार्यकर्ता एवं युवा साथी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *