नेशनल

मामूली विवाद पर पदक विजेता पावर लिफ्टर की गोली मारकर हत्या…

सोनीपत (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। हरियाणा में सोनीपत के प्रगति नगर में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता के रजत पदक और राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता 20 वर्षीय वंश की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वंश अपनी परिचित युवती के घर डाटा केबल लेने आया था।

पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पड़ोसी व उसके परिजनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से गांव सरगथल हाल ककरोई रोड स्थित विकास नगर निवासी वंश दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से स्नातक की डिग्री कर रहे थे।

वह द्वितीय वर्ष के छात्र थे, साथ ही विकास नगर में ही दूध की डेयरी चलाते थे। वह बेंच प्रेस में राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर थे। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रगति नगर में अपने साथ जिम करने वाली युवती के साथ घर गए थे।

बताया जा रहा है कि वह युवती के पास डाटा केबल लेने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक को युवती के घर के पास खड़ा किया था। इसी दौरान युवती के पड़ोस में रहने वाला कुलदीप कार लेकर वहां आ गया था। कार को पार्किंग करने के दौरान गली में खड़ी बाइक बाधा बन रही थी।

बताया जा रहा है कि इस पर वंश मलिक, परिचित युवती व अन्य घर के बाहर आ गए। इसी बीच कुलदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके हाथापाई हो गई। कुलदीप के परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए।

पड़ोसी ने पिस्टल से बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
आरोप है कि गुस्से में आकर कुलदीप पिस्तौल लेकर आया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। उसने वंश को पांच गोलियां मारीं। दो पेट, एक चेहरे, सीने व कमर में लगी बताई जा रही है। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। वंश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ व सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए हैं।

पुलिस ने मामले में युवक के चाचा ब्रजेश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक के पिता की तबीयत खराब होने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वारदात के बाद उन्हें घर लाया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button